GAYA: बिहार के गया जिले में 29 जून को 50 साल की महिला मंजू देवी की दिनदहाड़े घर में घुसकर अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम पुलिस चौकी स्थित सोनार गली में हुई थी। इस मामले का उद्भेदन पुलिस ने 48 घंटे में किया है।
पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए हत्या करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी गया एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया को दी। बताया कि 29 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम में घर घुसकर एक 50 वर्षीय महिला को गला रेतकर हत्या किया गया था।
इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या करने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी आशीष भारती ने यह भी बताया कि पकड़े गए अपराधी का नाम अजर और मोहित है। दोनों अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। पहले से ही इन पर आपराधिक मामले भी दर्ज है। ये लोग पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है।