DESK: नवगछिया स्पेशल मालगाड़ी ट्रेन शनिवार को गया में डिरेल हो गयी। चावल लदी मालगाड़ी के बेपटरी होने से गया-पटना रेलखंड पर परिचालन कई घंटे तक बाधित रहा। जिसके बाद ट्रेन को पटरी पर लाने का काम शुरू हुआ। कई घंटे के मशक्कत के बाद गया-पटना रेलखंड पर यातायात बहाल हो सका।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम से चावल लेकर मालगाड़ी नवगछिया के लिए जा रही थी। तभी गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर पहुंचते ही अचानक इंजन के छह पहिए रेलवे ट्रैक से उतर गये। जिसके बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
घटना की सूचना के बाद मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंचे। बेपटरी हुए मालगाड़ी के इंजन को पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाया गया। जिसके बाद ट्रेन को नवगछिया के लिए रवाना किया गया और फिर से गया-पटना रेलखंड पर परिचालन शुरू हो गया।