GAYA : गया में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उन्हें न तो पुलिस को डर है और न ही कानून से खौफ. वे हर दिन पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला शेरधाटी-इमामगंज रोड के लोहापुल के पास की है. जहां अपराधियों ने लूट का विरोध पर दो सगे कारोबारी भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों भाई पिकअप से पटना से बर्तन लेकर गया के इमामगंज गए थे. वहां से बर्तन बेच कर लौटने के दौरान उनसे लूट का प्रयास किया गया. जिसका दोनों भाइयों ने विरोध किया तो अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी.
हालांकि हत्या के बाद भी अपराधियों के हाथ एक भी रुपये नहीं लगे. जबकि वाहन में 6 लाख के करीब रुपये थे. मृतक की पहचान पंकज साव परेब और चंदन साव के रुप में की गई है. पंकज पटना में रहता था और छोटा भाई चंदन गया के रामबाग में. वहीं वाहन चालक बार-बार अपना बयान बदल रहा है,जिसके कारण पुलिस को उसपर भी शक है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.