लॉकडाउन तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, बिहार पुलिस ड्रोन से कर रही है निगरानी

लॉकडाउन तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, बिहार पुलिस ड्रोन से कर रही है निगरानी

GAYA: लॉकडाउन तोड़ने वाले वालों की अब खैर नहीं है. गया में बार-बार उल्लंघन करने वालों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख रही है. 

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन है. फिर भी लोग उल्लंघन कर कई लोग गलियों में आते हैं. उनलोगों को चिन्हित करने के लिए गया पुलिस ने ड्रोन कैमरे से ऐसे लोगों की निगरानी का कार्य शुरू किया है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


हर थाना क्षेत्र में हो रही निगरानी

गया सदर एसडीओ ने बताया कि पूरे गया शहर के हर थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन की निगरानी ड्रोन से कराई जा रही है. खासकर वैसे क्षेत्र जहां से कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले है. उन क्षेत्रों के तीन किमी एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. उन क्षेत्रों में भी ड्रोन की मदद ली जा रही है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. फिर भी बिना वजह के लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण पुलिस को ड्रोन से निगरानी करने का फैसला लेना पड़ा.