गया में कन्हैया कुमार का विरोध, गाड़ी पर फेंका गया पत्थर-मोबिल

गया में कन्हैया कुमार का विरोध, गाड़ी पर फेंका गया पत्थर-मोबिल

GAYA: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार का गया में विरोध किया गया है. कन्हैया कुमार की गाड़ी पर मोबिल फेंका गया है. गया के इमामगंज में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर पत्थर भी फेंका गया है.


कन्हैया के काफिले पर पत्थर फेंकने के साथ उनकी गाड़ी पर मोबिल फेंक कर भी विरोध किया गया है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आयोजित जनसभा के लिए गया पहुंचे कन्हैया का विरोध हुआ है. इमामगंज जाने के रास्ते में विश्रामपुर गांव में कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार की गाड़ी पर मोबिल फेंका.


 

इससे पहले सोमवार को भी जमुई जिले के महिसौरी बस स्टैंड के पास कन्हैया कुमार को निशाना बनाया गया था. कन्हैया की गाड़ी पर अंडे फेंके गए थे. विरोध कर रहे लोगों ने कन्हैया की गाड़ी पर मोबिल भी फेंका था. सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ कन्हैया इन दिनों जन-गण-मन यात्रा पर हैं. विभिन्न जिलों में वो लोगों से मिल रहे हैं.