गया में डबल मर्डर, खेत में मिली चाची और भतीजे की डेड बॉडी

गया में डबल मर्डर, खेत में मिली चाची और भतीजे की डेड बॉडी

GAYA :  इस वक्त की बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां एक साथ डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

घटना गया के टिकारी के भवनपुर की है, जहां गांव के बधार में गुरुवार को चाची और भतीजे की डेड बॉडी बरामद की  गई है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान भवनपुर के ही रहने वाले मृत्युंजय और उसकी चाची निरमा देवी के रुप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों बुधवार की रात से ही अपने घर से लापता थे. घरवालों ने दोनों की काफी खोजबीन की पर उनका पता नहीं चला. गुरुवार को गांव के लोग जब बधार में गए तब उनकी नजर डेड बॉडी पर पड़ी और फिर परिजनों को जानकारी दी गई. 

हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. डेड बॉडी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.