GAYA : इस वक्त की बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला गया के वजिरगंज के मंझौली की है. जहां बेलगाम अपराधियों ने बीजेपी नेता को गोली मार कर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान रंजीत कुमार के रुप में की गई है. खबर के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने बीजेपी नेता पर ताड़तोड़ फायरिंग कर दी और फिर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
गोली की आवाज सुन जबतक आसपास के लोग पहुंचे तबतक भाजपा नेता की मौत हो गई थी. वारदात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वही इलाके में भाजपा नेता की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.