GAYA: सर्ज ऑपरेशन के दौरान जवानों ने चार केन बम समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इसका इस्तेमाल जवानों के खिलाफ नक्सली करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. यह विस्फोटक गुरुवा के बसकटवा जंगली इलाके में बरामद हुआ है.
जवानों को मिली थी सूचना
बताया जा रहा है कि जवानों को सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम और उनके खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए जंगली एरिया में विस्फोटक छिपा कर रखे हैं. इसके बाद एएसबी और जिला पुलिस के जवानों ने सर्च अभियान चलाया और चार के बम, चार पाइप बम और डेटोनेटर बरामद किया है.
कुछ दिन पहले सीमावर्ती जिला औरंगाबाद में मिला था विस्फोटक
24 मार्च को औरंगाबाद के मदनपुर के लहंग स्थान पहाड़ के पास कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों ने 64 आईईडी बम बरामद किया था. सभी बमों को आपस में नक्सलियों ने जोड़कर रखा था. यहां भी जवानों पर हमले की साजिश रची गई थी लेकिन जवानों ने विफल कर दिया. जुलाई 2016 में भी इस एरिया में नक्सलियों ने सीरियल ब्लास्ट किया था. इस हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे. गया और औरंगाबाद सीमावर्ती जिला है और दोनों एरिया में नक्सली एक्टिव है. समय समय पर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहते है.