पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Sep 2024 04:24:49 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद अब बिहार के गया जिले में भी भेड़िया का आतंक देखने को मिल रहा है। भेड़िया को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई है लेकिन एक भी भेड़िया अब तक नहीं पकड़ा गया है। पिछले दिनों भेड़िये ने एक महिला पर हमला कर दिया था इसी बात से गुस्साएं लोगों ने आज एक भेड़ियों के किसी तरह पकड़ लिया और उसे पीटकर मार डाला। भेड़िये के डर से लोग रातजग्गा कर रहे हैं। वही वन विभाग ने भेड़िया को पकड़ने के लिए बड़ा सा पिंजड़ा चिकेन के साथ लगा रखा है।
यूपी के बहराइच के बाद बिहार के इस गांव में भी भेड़िया के आतंक से लोग डरे और सहमे है। भेड़िया के हमले की डर से ग्रामीण शाम होते ही अपने-अपने घरों में बंद हो जाते है। भेड़िया ने अब तक चार लोगों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया है। वहीं कई मवेशियों पर भी हमला कर जख्मी कर दिया है। घटना गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र स्थित मकसूदपुर गांव की है। जहां 300 साल से अधिक पुराने मकसूदपुर किला पर भेड़ियों ने कब्जा कर रखा है। दस दिनों से गांव में भेड़ियों का आतंक देखा जा रहा है।
इस संबंध में मकसूदपुर गांव के रहने वाले सतीश कुमार ने बताया कि करीब 10 दिनों से मकसूदपुर किला से भेड़िया समूह में निकल रहा है। भेड़ियों के डर से लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं । उन्होंने बताया कि रविवार की रात गांव का एक युवक बाहर निकला था। इस दौरान चार से पांच भेड़ियों ने युवक पर हमला कर दिया। भेड़ियों के हमला के सूचना के बाद गांव के लोगों ने घेर कर एक भेड़िया को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। चिकने का टुकड़ा से भेड़ियों को फंसाने की कोशिश की जा रही है।
वहीं मकसूदपुर गांव में भेड़ियों के आतंक की खबर के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पूरी जानकारी ली। भेड़ियों के आने वाले स्थानों पर पिंजरा लगाया गया है। पिंजरे के अंदर चिकेन का टुकड़ा लटकाया गया है। ताकि भेड़िया आए और खाने के लालच में पिंजरे में फंस जाए। वन विभाग की पहल से गांव वाले संतुष्ट नहीं हैं। उन लोगों का कहना है कि भेड़िया समूह में आता है, ऐसे में मात्र एक पिंजरे से क्या होगा?
पानी भरने गई महिला पर भेड़ियों ने हमला कर दिया। भेड़ियों के हमले में घायल महिला देवंती देवी ने बताया कि घर के बाहर पानी भरने गए थे। तभी इसी दौरान भेड़ियों ने हमला कर दिया। भेड़ियों के हमले से वो घायल हो गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले बाहर निकले। काफी संख्या में गांव वालों को देखकर भेड़िया वहां से भाग गया। घटना के बाद गांव में शाम होते ही घर में सभी बंद हो गये। भेड़ियों के आतंक से घर के बाहर डंडा लेकर खड़ा रहना पड़ रहा है।
लाठी डंडे से पीट-पीट कर ग्रामीणों ने एक भेड़िया को मार डाला है। फिलहाल गांव वाले अभी भी डरे और सहमे हुए हैं। भेड़ियों ने गांव के पांच मवेशियों को अपना शिकार बनाया था। भेड़ियों के हमले में पांच मवेशी घायल हो गए। मवेशियों पर हमले के बाद ग्रामीणों ने एक भेड़िया को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। भेड़िया को लोग मार रहे थे तभी इसी दौरान कुछ लोग वीडियो बनाने लगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों भेड़ियों का आतंक देखा जा रहा है। बीते रात एक भेड़िया ने 5 साल की बच्ची पर हमला कर दिया जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बहराइच जिले के 35 गांव में आदमखोर भेड़िया का खौफ देखने को मिल रहा है। भेड़िये के डर से लोग रातजग्गा करने को विवश है। वन विभाग ने अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ा जबकि अभी भी दो भेड़िया खुले में घूम रहा है। हरदी इलाके में भेड़ियों ने एक बच्चे को मार डाला और दो महिलाओं को घायल कर दिया। पिछले छह महीने में हरदी इलाके में 8 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत भेड़ियों के हमले से हो गयी है जबकि लोग अभी तक घायल हो चुके है। वन विभाग की 25 टीमें भेड़ियों को पकड़ने में लगी है।
यूपी के बाद बिहार में भेड़िया आया,भेड़िये के डर से दहशत में हैं ग्रामीण,गांव वालों ने एक भेड़िये को पीट-पीट कर मार डाला है। pic.twitter.com/IAAUnfo7Oq
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) September 3, 2024






गया से नितम राज की रिपोर्ट..