CAA और NRC पर खूब बोले कन्हैया, लेकिन जिसको लेकर युवा कर रहे थे अर्धनग्न प्रदर्शन उसको लेकर कुछ नहीं बोले

CAA और NRC पर खूब बोले कन्हैया, लेकिन जिसको लेकर युवा कर रहे थे अर्धनग्न प्रदर्शन उसको लेकर कुछ नहीं बोले

GAYA: सीपीआई नेता कन्हैया की गया में सभा से पहले दर्जनों ने युवक अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए मंच के पास पहुंच गए हैं. बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान सभी जंजीरों में थे. वह सीएए और बेरोजारी के खिलाफ जंजीरों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन युवाओं के बेरोजगारी को लेकर कन्हैया कुछ नहीं बोले. यह सभी युवा शांतिबाग में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल और कन्हैया की सभा में पहुंचे थे.

मंच के पास कर रहे थे प्रदर्शन

गया के गांधी मैदान में CAA ,NRC और एनपीआर के विरोध में सीपीआई के आमसभा में कन्हैया के सभा दर्जनों युवक अर्धनग्न होकर जंजीरों से कसे हुए आये और CAA ,NRC और एनपीआर के विरोध में नारे लगाए. वही, गांधी मैदान में मौजूद लोगों का जंजीर से जकड़े हुए लोगों को देखने के लिए भीड़ लगी रही. सभी जंजीर से जकड़े हुए लोग आमसभा के लिए बनाये गए स्टेज के पास जाकर खड़े हो गए और बेरोजारी के साथ-साथ नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ नारे लगाने लगे. 

हमलोगों के पास रोजगार नहीं

जंजीरों में जकड़े हुए युवाओं ने बताया की यह जंजीर हमलोगों को दर्शा रहा है कि किस तरह हमलोग सरकार के बंदिश में है. हमलोगों के पास रोजगार नहीं है और सरकार हमलोगों के साथ धर्म की राजनैतिक कर रही है अब भारत में धर्म की राजनीति नहीं चलेगी. जंजीर में जकड़े हुए दूसरे लोगों ने बताया की देश में जो CAA ,NRC और एनपीआर के विरोध में जो चल रहा है. धरना प्रदर्शन और सरकार हमलोगों का सुन नहीं रहा है. सरकार जो कल हमलोगों को बेड़ी पहनायेगी जो हमलोगों आज खुद पहन लिए है. आज सभी युवा रोजगार खोज रही है और सरकार बेड़ी पहनाने का काम कर रही है.

कन्हैया बोले

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व कनहैया कुमार ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह पर कहा कि हमे नहीं मालूम है कि टुकड़ा टुकड़ा गैंग कौन है. अमित शाह झूठा है. यूपी सीएम योगी को ढोंगी कहा, बताया कि जिस मठ के महंत थे उसके साथ भी गद्दारी की है. कहते है बदला लेंगे यह किसी संत की भाषा नहीं है. घर बार छोड़ कर जोगी का कपड़ा पहन लिया. ये संत नही ढोंगी है.