GAYA : लड़कियां अब महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश कर रही हैं. पुरानी परम्पराएं तोड़ कर नई रीत बना रही हैं. ऐसा ही एक मामला गया जिले में देखने को मिला है. अक्सर देखा जाता है कि दूल्हा ही बारात लेकर धूम-धाम के साथ दुल्हन के घर जाता है, पर यहां दुल्हन ही घोड़ी पर सवार होकर पूरे जोश और बैंड-बाजे के साथ निकल पड़ी थी.
दुल्हन इंडिगो एयर लाइंस की सीनियर एयर होस्टेस है तो दूल्हा कोलकाता में बड़ा बिजनेसमैन. खास बात यह भी कि दुल्हन ने इस मौके पर जमकर डांस किया और लड़कों के अंदाज में सिटी भी बजाई.
सफ़ेद लहंगे में जब दुल्हन घोड़ी चढ़ी तो लोग हैरान रह गये. पूरी शानो-शौकत के साथ दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची. वहां से घोड़ी पर सवार होकर आगे-आगे चली और पीछे से दूल्हा कार में सवार होकर विवाह मंडप तक पहुंचा.
गया के चांद चौरा इलाके की रहने वाली अनुष्का गुहा की शादी कोलकाता के रहने वाले जीत मुखर्जी से हो रही है. शादी के सभी विधि-विधान सिजुआर स्टेट की धर्मशाला में हो रहे हैं. सबसे अच्छी बात ये कि लड़की घर और उसके ससुराल वाले भी इसका साथ दिए.
बता दें कि दुल्हन अनुष्का की मां सुष्मिता बोस शहर के बड़े निजी स्कूल नाजरेथ एकेडमी की म्यूजिक टीचर हैं. उनका कहना है कि अनुष्का बचपन से कहती थी कि आखिर लड़का ही बारात लेकर क्यों जाता है. लड़की बारात लेकर क्यों नहीं जाती है. उसके इस सवाल का हम जवाब देते थे, लेकिन वह संतुष्ट नहीं होती थी. कहती थी कि हम बारात लेकर लड़के के घर जाएंगे.
सबसे लड़के के पिता ने कहा कि समानता और हकदारी की बात जब होती है, तो लड़की को भी बारात लेकर जाने की छूट दी जानी चाहिए. हमने अपनी बहू को यह दिया और बहू बारात लेकर पहुंची.