गया में बालू माफियाओं का तांडव, हथियार के बल पर 4 लोगों को पीटा, 2 की हालत गंभीर

गया में बालू माफियाओं का तांडव, हथियार के बल पर 4 लोगों को पीटा, 2 की हालत गंभीर

GAYA : गया के डेल्हा थाना इलाके के छोटकी नवादा विदेशी गली में एक कंपनी के कर्मचारियों के साथ बालू माफियाओं ने मारपीट की है. इस मारपीट में 4 लोग घायल हो गए हैं जिसमें से 2 लोगों की हालत नाजुक है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


बताया जाता है कि बालू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा था, जिसका विरोध बेस्ट लिंक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने किया. इसके बाद हथियार से लैस बालू माफियाओं ने मारपीट कर 4 लोगों को घायल कर दिया. 


घायल कर्मचारियो ने बताया मारपीट करने वालो में बालू का अवैध खनन करने वाले रामबाबू यादव, वीरेंद्र यादव, अरविंद यादव, मुन्ना यादव, अरुण यादव, विकास यादव, मल्लू यादव शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.