GAYA : गया में बालू माफियाओं की चप्पल से पिटाई हुई है. महिलाओं ने दबंग माफियाओं को दौड़ा-दौड़कर सरेआम चप्पल से पीटा है. महिलाओं का गुस्सा अचानक से बालू माफियाओं के ऊपर फूटा. जिसके बाद उन्होंने आव देखा ना ताव देखा चप्पल से जमकर उनकी पिटाई कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड की है. जहां रौशनगंज में बालू माफियाओं की चप्पल से पिटाई हुई है. महिलाओं ने दबंग माफियाओं को दौड़ा-दौड़कर सरेआम चप्पल से पीटा है. मिली जानकारी के मुताबिक बालू माफिया अनिल कुमार और अनिल कुमार को खदेड़-खदेड़कर चप्पल से पीटा गया है. इस दौरान सुनील कुमार किसी तरह भागने में कामयाब रहा. लेकिन अनिल कुमार को महिलाओं ने उंकर पीटा.
मिली जानकारी के मुताबिक आक्रोशित महिलाओं का आरोप है कि बालू उठाव के कारण से गर्मी के दिनों में पीने के पानी के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ती है. बड़ी मुश्किल से पानी पीने की व्यवस्था करनी पड़ती है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.