गया में असामाजिक तत्वों ने की जमकर मारपीट, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आपस में भिड़े

गया में असामाजिक तत्वों ने की जमकर मारपीट, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आपस में भिड़े

GAYA :  कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर कोई मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहा है. लेकिन गया से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन नहीं करने को लेकर कुछ लोग आपस में भीड़ गए. असामाजिक तत्वों ने लोगों के साथ जमकर मारपीट की. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.


मामला गया जिले के सिविल लाइन थाना इलाके का है. जहां राजेन्द्र आश्रम में असमाजिक तत्वों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि राजेन्द्र आश्रम मोहल्ले में राशन दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन नहीं करने को लेकर कुछ लोग आपस में भीड़ गए. तू तू - मैं मैं से शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गया. असामाजिक तत्व आम लोगों से उलझ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे.


मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन सिटी एसपी, टाउन डीएसपी और सिविल लाइन थाना के पुलिसकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे. गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि राजेन्द्र आश्रम मोहल्ले के एक किराना दुकान पर कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन नहीं करने को लेकर कुछ लोग आपस में भीड़ गए थे. फिलहाल स्थिति सामान्य है. विधिव्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.