GAYA : बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है. एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. गया जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक डॉक्टर का मर्डर कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात गया जिले के आमस प्रखंड की है, जहां हमजापुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक डॉक्टर का मर्डर कर दिया. इस घटना के बारे में जानकारी मिली है कि अपराधियों ने मवेशी के इलाज का बहाना बनाकर डॉ संजय पासवान को बुलाया और फिर उसे 3 गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना के बाद पशु चिकित्सक के साथ मौजूद कंपाउंडर फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. गांववालों ने बताया कि डॉ संजय पासवान पशुओं का इलाज करते थे. वह गांव-गांव घूम कर मवेशियों का इलाज करते थे.