GAYA: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी इतने बेखौफ हो गये हैं कि एक के बाद एक क्राइम की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इस वक्त की बड़ी खबर गया जिले से आ रही है जहां अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी को अपना निशाना बनाया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी और गार्ड को बंधक बनाकर हथियारबंद अपराधियों ने 8 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये।
घटना गया के खिजरसराय स्थित एक फाइनेंस कंपनी में हुई है। जहां दो बाइक पर सवार 4 अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे और कार्यालय खुलते ही वहां के कर्मचारी और गार्ड को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया। दस मिनट के भीतर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों की तस्वीर ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है वही सीसीटीवी को भी खंगालने में जुटी है।