गया : चुनाव से पहले नक्सलियों का तांडव, पुलिस को उड़ाने की थी साजिश

गया : चुनाव से पहले नक्सलियों का तांडव, पुलिस को उड़ाने की थी साजिश

GAYA : गया के रौशनगंज थाना क्षेत्र के परसा चुयाँ और अम्बाखार गॉव के बीच बने पुल के समीप माओवादी नक्सली सँगठनो के द्वारा लगाए गए 5केजी के केन बम को गया सीआरपीएफ  और कोबरा बटालियन के बम निरोधक दस्ता ने बरामद किया गया है. बम को बरामद कर डिफ्यूज किया गया है.

चुनाव के पूर्व नक्सलीयो ने अपनी एक बार फिर से उपस्थिती  दर्ज कराई है. बता दें कि  गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र नक्सलियों के लाल इलाका के रूप में जाना जाता है. वहीं इन इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान भी सीआरपीएफ , कोबरा और एसएसबी के जवानों के द्वारा चलाई जा रही है.

बता दें कि हरेक विधानसभा चुनाव के दौरान इन क्षेत्रों में नक्सली ने नक्सली घटना को अंजाम दिया है.इस बीच जिला प्रसाशन के लिए शांतिपूर्ण मतदान कराना चुनौती बनी है. ज्ञात हो की पूर्व में इस तरह के घटना का अंजाम दिया गया है. इसलिए पुलिस मुख्य मार्ग छोड़ कर दूसरे रास्ते से घटनास्थल पर पहुंची. इधर, बम की सूचना से जंगली क्षेत्र में बसे लोगों में दहशत फैल गया है. नक्सलियों ने चुनाव के पूर्व केन बम प्लांट कर पुलिस को एक चुनौती दे दी है.