GAYA : गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तीन डॉक्टरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. ये सभी विदेश से आई कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे, जिसके बाद इन सभी को डीएम के आदेश पर क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी को अशोक अतिथि निवास में क्वारंटाइन किया गया है.
बता दें कि 2 जून को एक महिला विदेश से आई थी. गया एयरपोर्ट पर ही महिला को खांसी की शिकायत देखकर उसे जांचे के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था. मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर उसके संबंधी थे, वे अनधिकृत रुप से महिला को लेकर सीधे अधीक्षक के कक्ष में आ गए थे. वहीं एक डॉक्टर से महिला को होम क्वारंटाइन लिखवा दिया. ऐसा करने वाले डॉक्टर को भी होम क्वरांटाइन किया गया है. वहीं अधीक्षको को भी ऐतिहात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है.
उक्त महिला की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन से पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया है. पटना से रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के संक्रमित होने की पुष्टि की जाएगी. लेकिन ऐतिहात के तौर पर तीनों डॉक्टर को क्वारंटाइन किया गया है.