गया के खिजरसराय पहुंचे आशुतोष, मुकेश के गुनहगारों को सज़ा देने की मांग

गया के खिजरसराय पहुंचे आशुतोष, मुकेश के गुनहगारों को सज़ा देने की मांग

GAYA : राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद आशुतोष कुमार लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। आशुतोष आज गया के खिजरसराय पहुंचे और मुकेश सिंह हत्याकांड के आरोपियों को जल्द सजा देने की मांग की। उन्होनें मुकेश सिंह के परिजनों से मुलाकात की और इस मामले में लीपापोती करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए नीतीश सरकार पर हमला भी बोला।


जन-जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि 23 मई को दिनदहाड़े मुकेश कुमार सिंह की अपराधियों के द्वारा गला दबाकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस अभियुक्त को पकड़ने में विफल रही है। कही न कहीं इस मामले में पुलिस की मिलीभगत सामने आ रही है। उन्होनें कहा कि हत्या के 14 दन बीत जाने के बाद भी दोषियों को न तो पकड़ा गया न ही कोई कार्रवाई और तो और अपराधियों के द्वारा गांव के लोगों को धमकाया जा रहा है।


आशुतोष कुमार ने कहा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर की हालत खराब है। लॉकडाउन में अपराधी बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सरकार अपराधियों को लगाम कसने में पूरी तरह विफल दिख रही है। बिहार में हर तरफ अराजकता फैल गयी है और सरकार चुनाव की रणनीति बनाने में व्यस्त है। सीएम नीतीश कुमार फिर से कैसे सीएम बने इसी जुगत में लगे हुए हैं बिहार की जनता को वे भूल चुके हैं।


जेजेपी महासचिव शैलेन्द्र कुमार ने स्थानीय जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द से जल्द नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए नहीं तो हम इसके खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे। सड़क पर उतर कर प्रशासन और सरकार का विरोध करेंगे।