पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Mar 2022 02:07:35 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया के गुरारू रेलवे स्टेशन के पास बम मिलने से अफरा-तफरी मच गयी। यात्रियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही दूसरी घटना गया के ही डूमरियां की है जहां नक्सलियों ने एक रोड कंस्ट्रेक्शन कंपनी के पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। बता दें कि आज नक्सलियों ने गया को बंद रखने का ऐलान किया था और आज इस तरह की घटनाओं की नक्सलियों ने अंजाम दिया है। वही इमामगंज के लुटुआ जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है।
रेलवे ट्रैक पर बम मिलने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और जीआरपी-आरपीएफ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये। वही अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। डॉग स्क्वायर्ड की टीम और बम निरोधक दस्ता को घटनास्थल पर बुलाया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। आज नक्सलियों ने बंद का ऐलान किया था और आज इसी दौरान गया गुरारू रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर बम मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे ट्रैक पर बम मिलने की सूचना मिलते ही अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया है।
वही नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया और एक पोस्टर भी चिपकाया। जिस पर यह लिखा गया है कि कंस्ट्रक्शन के मुंशी व ठेकेदार द्वारा कॉल नहीं उठाया गया था जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। नक्सलियों ने गया के डुमरिया प्रखंड के पिपरवार गांव के पास अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और इस घटना को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार और मुंशी से लेवी की मांग की थी। इसे लेकर लगातार फोन किया जा रहा था लेकिन नक्सलियों के कॉल को नजरअंदाज किया गया। जिसके बाद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि नक्सलियों ने 10 मार्च को मगध प्रमंडल को बंद का आह्वान किया गया था। एक दिन पहले भी नक्सलियों ने कई इलाकों में पर्चा भी गिराया था।
वही गया के इमामगंज प्रखंड के लुटुआ नागोवार जंगल में भीषण मुठभेड़ चल रही। यह मुठभेड़ माओवादियों व सीआरपीएफ के कोबरा टीम के बीच हो रही। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाए जा रहे। नक्सली आईइडी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बीते दिनों ने भाकपा माओवादी की ओर से 10 मार्च को मगध बंद का एलान किया गया था। इस वजह से सीआपीएफ की कोबरा बटालियन बुधवार की शाम से ही सर्च अभियान में जुटी थी और आज सुबह करीब 9 बजे जंगल में नक्सलियों ने कोबरा बटालियन पर हमला बोल दिया। इस हमले की जवाबी कार्रवाई कोबरा की ओर से जारी है। मुठभेड़ नागोवार व एक रुपया गांव के बीच जंगल में चल रही है।