गया के एक गांव में फैला कोरोना, 2 दिन में मिले 57 संक्रमित, पूरे गांव को किया गया सील

गया के एक गांव में फैला कोरोना, 2 दिन में मिले 57 संक्रमित, पूरे गांव को किया गया सील

GAYA : गया के खिरियावां गांव में 2 दिनों के अंदर 57 कोरोना संक्रमित मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में  जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे गांव को 14 दिनों के लिए बैरिकेटिंग  सील कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. 


बता दें कि गया के  नगर प्रखण्ड के खिरियावां गांव में एक साथ 57 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से गांव में दहशत व्याप्त है.  जिला प्रशान ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूरे गांव को बैरिकेटिंग कर सील कर दिया  है. वहीं  गांव में 1600 की आबादी है जिसमे अभी सिर्फ 375 लोगो की जांच की गई है, जिसमें से 57 लोग संक्रमित मिले हैं.  

 सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया की 57 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव को 14 दिनों के लिए सील किया गया है. इस बीच अगर 1 भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट फिर से मिलती है तो फिर 14 दिनों के लिए गांव को औऱ सील कर दिया जाएगा. गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. सभी कोरोना संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम आईशोलेट कर दिया गया है.  


खिरियावां पंचायत के मुखिया गुरुदयाल ने बताया की गांव में दो दिनों में 57 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं.  फ़िलहाल गांव में आने जाने पर रोक लगा दिया गया है.  उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गांव की एक महिला की मौत हो गई थी, उसी को लेकर गांव के लोग अंतिम संस्कार के लिए विष्णुपद गए थे. आशंका है कि संक्रमण वहीं से फैला है.