GAYA: भारत में घुसपैठ एक बड़ी समस्या बनते जा रही है। सरकार और पुलिस प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद घुसपैठिए भारत में अपनी पहचान छिपाकर रह रहे हैं। ताजा मामला गया से सामने आया है, जहां गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक बांग्लादेशी बैद्ध भिक्षु को हिरासत में लिया है।
गिरफ्त में आया बांग्लादेशी पिछले 8 साल से बोधगया में बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था। गया एयरपोर्ट से बैंकॉक जाने के दौरान सुरक्षा बलों ने पकड़ा है। सुरक्षा बलों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। बांग्लादेशी व्यक्ति के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी था। गया एयरपोर्ट से उसे यात्रा के दौरान सुरक्षा बलों ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया है।
पकड़े गए बांग्लादेशी युवक का नाम राजीव धर है, जो बोधगया में एक मोनेस्ट्री में पिछले 8 सालों से रह रहा था। बताया जाता है कि बंगलादेशी युवक गया से बैंकॉक जाने वाला था, जिसे गया एयरपोर्ट पर उसे सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। उसके पास से अलग-अलग नाम के पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। बांग्लादेशी नागरिक बोधगया में नाम बदलकर रह रहा था।
रिपोर्ट- नितम राज