GAYA: बिहार में बालू माफिया के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस और प्रशासन का खौफ भी इनके भीतर नहीं है। ताजा मामला गया से सामने आया है, जहां अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर खनन माफिया के लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में पुलिस के सात जवान घायल हो गए हैं।
दरअसल, गया कि धनगाई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इटमा गांव में नदी घाट पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी करने नदी घाट पहुंची थी, तभी बालू माफिया के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि सात जवान चोटिल हो गए हैं।
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और ईंट-पत्थर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद पुलिसकर्मियों ने पीछे हटना ही मुनासिब समझा। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए बाराचट्टी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस की टीमें हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं।