गोपालगंज : गैस कटर से एटीएम काट रहे थे चोर, लग गई आग तो भाग निकले

गोपालगंज : गैस कटर से एटीएम काट रहे थे चोर, लग गई आग तो भाग निकले

GOPALGANJ : ठंड बढ़ते ही चोर एक्टिव हो जाते हैं. चोरों ने एक बार फिर एटीएम मशीन पर हाथ साफ़ करने की कोशिश की है. अब ताजा मामला गोपालगंज का है. जहां  अपराधियों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने की कोशिश की है. लेकिन एटीएम काटने के दौरान उसमें आग लग गई. 


आग लगने से एटीएम में रखे नोट भी जलकर खाक हो गये. आग लगा देख अपराधी फ़रार हो गये. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना मांझा के कोइनी बाजार की है.


घटना की जानकारी ग्रामीणों को शनिवार सुबह हुई. एटीएम का दरवाजा टूटा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. एएसआई जयलाल राम ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने दुकानदारों और ग्रामीणों से पूछताछ कर एटीएम के संचालक और प्रबंधक को सूचित किया.


बता दें कि इससे पहले पटना से सटे बिहटा में चोरों ने एटीएम से पैसा निकालने की कोशिश में एटीएम मशीन ही उखाड़ ले गये. मामला बिहटा अमहारा स्थित आईडीबीआई बैंक का है. बीते रात अज्ञात चोर गाड़ी से आए और चोरों ने बैंक का एटीएम तोड़कर पहले पैसे निकलने के कोशिश की. वहीं पैसे नहीं निकली तो चोरों ने पूरा मशीन ही उखाड़कर अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि इस एटीएम में करीब साढ़े पांच लाख रुपये थे.