गंगा नदी ने लिया भयंकर रूप, जलस्तर बढ़ने से डूबा गंगा घाट

गंगा नदी ने लिया भयंकर रूप, जलस्तर बढ़ने से डूबा गंगा घाट

PATNA : बिहार एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ बाढ़ की दोहरी मार झेल रहा है. कई जिलों में नदियां इतनी उफान पर हैं कि लोगों को अब रहने-खाने में परेशानी हो रही है. बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. लाखों लोगों के घर नदियों में समां चुके हैं और लाखों की आबादी बाढ़ के कारण बेघर हो चुकी है और लोगों का पूरी तरह जीना मुहाल हो चुका है.  


हम आपको राजधानी पटना स्थित गंगा घाट का हाल बता दें कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और अब हर दो घंटे पर नदी के जलस्तर में 1 सेंटीमीटर की वृद्धि होती जा रही है. गौरतलब है कि रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर में और भी ज्यादा वृद्धि होती जा रही है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जलस्तर में वृद्धि के कारण पुल के पाए भी पानी में डूब गए हैं. 


ये हाल केवल पटना का ही नहीं बल्कि बिहार के कई जिलों का भी यही हाल है. हालत दिन प्रतिदिन और खराब होते जा रहे हैं. जिन जिलों के हाल बहुत ज्यादा ख़राब है वहां के लोग अब सरकारी मदद की आस लगाए बैठे हैं.