1st Bihar Published by: Badal Updated Sun, 04 Jul 2021 01:57:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बारे में जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला वैसे ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कगंन घाट की है. बताया जा रहा है कि गंगा स्नान करने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद NDRF और गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश शुरू की गई है.
जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे बेगमपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इधर, बच्चों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.