गंगा नदी में डूबा युवक, शव की तालाश जारी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Aug 2020 03:48:06 PM IST

गंगा नदी में डूबा युवक, शव की तालाश जारी

- फ़ोटो

PATNA : फतुहा में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया. घटना कटैया घाट की है. बताया जा रहा है कि एक युवक स्नान करने के लिए गंगा नदी में गया हुआ था तभी अचानक उसका पांव फिसला और गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया.


मामले की सूचना SDRF को दी गई और SDRF की टीम कटैया घाट पहुंचकर शव की तालाश में जुट गई. फिलहाल शव की तालाश जारी है. वहीं पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों का तांता लग गया. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. 


स्थानीय थाना को भी मामले की सूचना दे दी गई और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. वहीं स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना के बारे में बताया कि एक युवक की स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई, जिसके शव की तालाश SDRF की टीम कर रही है.