1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Wed, 26 Oct 2022 02:13:42 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर राजधानी पटना में छठ घाटों पर प्रशासन की तैयारियां शुरू कर गई है। अब इन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब जो सुचना निकल कर सामने आ रही है, उसके मुताबिक पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक के डूबने की सुचना मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह युवक बुधवार सुबह छठ पूजा को लेकर गंगा स्नान करने भद्र घाट की तरफ घर से निकला था। इसी बीच गंगा में स्नान के दौरान यह गहरे पानी में चला गया और डूब गया । इस युवक का नाम मनीष बताया जा रहा है। वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस और NDRF व SDRF को देने के बाबजूद भी कोई भी टीम समय से नहीं पहुंच पाई।
बताया जाता है कि मनीष नामक युवक पर गंगा स्नान के दौरान डूब गया है। वही घंटो बाद पहुँची आलमगंज थाने की पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुँची थी लेकिन कुछ देर खोजबीन के बाद यवक की बरामदगी नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस की टीम नदी थाना के तरफ चली गई क्योंकि वहां भी किसी की डूबने की सूचना मिली थी। इधर, युवक के डूबने की सुचना मिलते ही परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। बता दें कि,छठ पर्व को लेकर प्रशासन गंगा घाटों की तैयारी में जुटा हुआ है, लेकिन इसके बाबजूद गंगा घाट पर एक युवक के डूबने की सुचना मिलने के उपरांत भी काफी विलंब किया गया।