ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें... Corrupt CO Bihar : बिहार सरकार के भ्रष्ट CO प्रिंस राज के घर छापेमारी में डिग्री फर्जीवाड़ा उजागर, पिता ने क्या कहा? Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद

गंगा ब्रिज से एक साथ नदी में कूदी बुआ-भतीजी, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

 गंगा ब्रिज से एक साथ नदी में कूदी बुआ-भतीजी, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

02-Aug-2021 03:32 PM

BUXAR: बक्सर में एक दूसरे का हाथ पकड़ कर दो युवतियों ने एक साथ वीर कुंवर सिंह सेतु से छलांग लगा दी। इस दौरान पुल निर्माण में लगे लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को नदी से बाहर निकाला। इस दौरान एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ने एक साथ गंगा नदी में डूबकर जान देने की कोशिश क्यों की इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। यह बताया जा रहा है कि दोनों युवती रिश्ते में बुआ और भतीजी हैं। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बक्सर में पुराने गंगा पुल वीर कुंवर सिंह सेतु के पास नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान कई मजदूर पुल के  निर्माण कार्य में लगे थे तभी पुराने गंगा पुल से दो युवतियों ने नदी में छलांग लगा दी। गंगा नदी में एक साथ दो युवतियों को छलांग लगाते देख वहां काम कर रहे लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक दोनों ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। 


जिसके बाद स्थानीय गोताखोर और पुल निर्माण में लगे लोगों की मदद से गंगा में जाल फेंककर युवतियों को बचाने की कोशिश की गयी। दोनों युवतियों को पानी से बाहर निकाला गया। जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर होता देख लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों युवती एक ही गांव की रहने वाली है जो रिश्ते में बुआ भतीजी बतायी जा रही है।


अस्पताल में एडमिट करायी गयी युवती की पहचान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सांथ गांव निवासी भागीरथ सिंह की बेटी 19 वर्षीय प्रीति कुमारी के रूप में हुई है जबकि मृतका की पहचान पिंटू सिंह की बेटी बीस वर्षीय संजना के रूप में हो पाई है। दोनों रिश्ते में बुआ और भतीजी बतायी जा रही है। जिसने एक साथ गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। हैरानी की बात यह है कि दोनों का हाथ इस दौरान बंधा हुआ था। दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसके पीछे कारण क्या था? इस बात का पता अब तक नहीं चल पायी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।