PATNA : राज्य में पुलिसिंग को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार लॉ एंड ऑर्डर पर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. पटना पुलिस के मुखिया क्राइम मीटिंग के दौरान थानेदारों को चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन अपराधियों के सामने पुलिस कितनी बेबस नजर आ रही है इस बात का पक्का सबूत मिल गया जब पटना के एक थाने से चोरों ने बाइक उड़ा ली.
मामला गांधी मैदान थाने का है. गांधी मैदान थाने की खराब लिफ्ट को ठीक करने आए इंजीनियर अमित कुमार ने थाना परिसर में ही अपनी बाइक खड़ी की थी. अमित गांधी मैदान थाने की लिफ्ट ठीक कर रहे थे, थोड़ी देर बाद वह बाहर आए तो उनकी बाइक उस जगह नहीं मिली जहां उन्होंने उसे खड़ी की थी. काफी छानबीन के बाद जब बाइक नजर नहीं आई तो अमित को यह समझते देर नहीं लगी कि उनकी बाइक चोरी हो चुकी है.आखिरकार इंजीनियर अमित ने गांधी मैदान थाने में ही बाइक चोरी की कंप्लेंट दर्ज कराई. इस पूरे मामले पर गांधी मैदान के थानेदार रंजीत वत्स का कहना है कि बाइक के थाना परिसर में नहीं पार्क की गई थी.
हैरत की बात यह है कि थाने का सीसीटीवी कैमरा चालू रहता तो यह मालूम पड़ सकता था कि आखिर बाइक कब और किसने वहां से गायब की, लेकिन सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया. लिफ्ट मेंटेनेंस एजेंसी के रोशन कुमार ने कहा है कि उन्हें थाने से फोन आया था कि खराब लिफ्ट को ठीक करने के लिए एक इंजीनियर को भेज दें. हमने अमित को मेंटेनेंस के लिए भेजा लेकिन वहां से उसकी बाइक चोरी हो गई. अब लिफ्ट मेंटेनेंस एजेंसी भी सवाल खड़े कर रही है कि आखिर जब थाने का सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा है तो बाकी पटना का हाल क्या होगा. सबसे बड़ा ताज्जुब इस बात का है कि पुलिस बाइक चोर की तलाश करने की वजह है इस बात को साबित करने में लगी रही की बाइक थाना परिसर में नहीं खड़ी की गई बल्कि गांधी मैदान की तरफ सड़क पर पार की गई थी.