1st Bihar Published by: Updated Sun, 01 Mar 2020 12:39:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अभी-अभी सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान के मंच पर पहुंचे हैं। सीएम नीतीश कुमार जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच गये हैं। नीतीश कुमार के मंच पर पहुंचते ही वहां मौजूद भीड़ ने गर्मजोशी से उनका अभिवादन किया है। कार्यकर्ताओं के उमड़े हुजूम ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये हैं।
इसके साथ ही गांधी मैदान में जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मेलन औपचारिक तौर पर शुरू हो गया है।बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन में थोड़ी देर में नीतीश कुमार पार्टी के कार्यकर्ताओं को इलेक्शन विजन के बारे में बताएंगे।
जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर राजधानी पटना की सड़कें हरे रंग से पट गई हैं। गांधी मैदान मैं आयोजित हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए निकले नेताओं ने अजब गजब रंग दिख रहा है। कोई बैलगाड़ी पर सवार होकर निकला है तो कोई हंटर जीप पर गांधी मैदान पहुंचा है। जेडीयू विधायक ललन पासवान बैलगाड़ी पर सवार होकर गांधी मैदान पहुंचे तो शिक्षक प्रकोष्ठ के नेता कन्हैया सिंह हंटर जीप पर सवार होकर सम्मलेन में पहुंचे।