गांधी मैदान के पास एक युवक ने खाया जहर, पटना SSP से न्याय मांगने पहुंचा था

गांधी मैदान के पास एक युवक ने खाया जहर, पटना SSP से न्याय मांगने पहुंचा था

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. एक युवक ने गांधी मैदान के पास जहर खाकर आत्मदाह करने की कोशिश की है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है. जिस युवक ने जहर खाया है, उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.


घटना गांधी मैदान थाना इलाके के गांधी मैदान के पास की है. जहां एक युवक ने जहर खा लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक दीघा का रहने वाला बताया जा रहा है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक युवक पटना पुलिस से न्याय की गुहार लगाने सीनियर अफसरों के पास पहुंचा था. पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किये जाने से परेशान युवक ने विषैला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश की. 


गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने बताया कि कारगिल चौक के पास यह घटना हुई है. युवक कोई विषैला पदार्थ पीकर सड़क पर गिरा हुआ था. तत्काल उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. पीएमसीएच के डॉक्टर उसकी इलाज में लगे हुए हैं. किसी व्यक्तिगत मामले में यह युवक पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिलने पहुंचा था.