गंडक नदी में पलटी नाव, 7 लोगों की बचाई गई जान, 2 अभी भी लापता

गंडक नदी में पलटी नाव, 7 लोगों की बचाई गई जान, 2 अभी भी लापता

BAGHA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से सामने आ रही है जहां गंडक नदी में नाव पलटने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि नाव पर 9 लोग सवार थे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से 7 लोगों की जान बचा ली गई. वहीं, 2 लोग अभी भी गंडक नदी में लापता हैं. 


मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग बगहा के कैलाश नगर घाट से दियारा जा रहे थे. तभी अचानक नाव नदी में खड़े पोल से टकरा कर पलट गई. नाव पलटने की सूचना के बाद स्थानीय नाविकों की टीम ने रेस्क्यू चलाकर सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. अभी भी दो लोग नदी में लापता हैं जिनकी तलाश हो रही हैं. 


बताते चलें कि प्रतिदिन बगहा से खेती करने के लिए गंडक पार कर हजारों लोग खेतीवाड़ी करने के लिए जाते हैं. यह पहली दफा नहीं है इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि अभी गंडक नदी में छोटे नाव का परिचालन पर बिल्कुल रोक लगा हुआ है. लेकिन प्रशासन के लापरवाही के चलते छोटे नावों का परिचालन बेरोक टोक चलता रहता है. ज्यादातर घटनाएं छोटे नाव पर सवार होने के कारण होती है.