गले में टॉफी अटकने से मासूम की मौत, माता-पिता के सामने ही बच्चे ने दम तोड़ा

गले में टॉफी अटकने से मासूम की मौत, माता-पिता के सामने ही बच्चे ने दम तोड़ा

DESK: बच्चों को चॉकलेट देकर चुप करवाने वाले सावधान..ऐसा करना बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बच्चे यदि जिद करे तो उसे समझाने की कोशिश करे। क्योंकि चार साल के एक मासूम की मौत गले में टॉफी के अटक जाने के कारण हो गयी है। माता-पिता के सामने ही उसने दम तोड़ दिया। बेटे की मौत से माता-पिता और परिवार के सभी सदस्य काफी सदमें में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


दरअसल मामला ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा इलाके का है जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। इस घटना से आस-पड़ोस के लोग भी हैरान हैं।बताया जाता है कि 4 वर्षीय सानियाल ने जब अपने दादा से टॉफी दिलाने की जिद किया तब दादा ने उसे पैसे निकाल कर दे दिये। पैसा मिलते ही सानियाल पास की दुकान पर चला गया और वहां से टॉफी खरीदकर घर लौटा। 


सानियाल ने अपने दादा से कहा कि दुकान से चॉकलेट लेकर आ गये हैं। फिर वह टॉफी को खा गया लेकिन कुछ देर बाद वह अचानक झटपटाने लगा। जिस टॉफी को उसने खाया वो गले में जाकर अटक गया। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गयी। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर माता-पिता भी आ गये। बेटे को इस हालत में देखकर माता-पिता भी नर्वस हो गये। 


आनन-फानन में बेटे को अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और दादा का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों काफी सदमें में हैं। फूटफूट कर रोते हुए दादा कह रहे हैं यदि मालूम रहता कि चॉकलेट पोते की जान ले लेगी तो वे कभी टॉफी के लिए पैसे नहीं देते। घर का इकलौते चिराग के इस कदर जाने से हर किसी की आंखे नम हैं।