गलत खबर चलाने वालों पर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- सूत्र लोग को जरा लाइये सामने

गलत खबर चलाने वालों पर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- सूत्र लोग को जरा लाइये सामने

PATNA: ललन सिंह के जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। नीतीश कुमार के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बधाई और शुभकामना दी। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जेडीयू के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। 


यह उनके पार्टी का एजेंडा रहा है। नीतीश कुमार पहले भी लगातार अध्यक्ष रह चुके हैं। नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं। अच्छी बात है कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को हराने का जो हमलोगों का एजेंडा है उस पर काम करेंगे। 


वही भाजपा पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। इन्हें ना ही जनता के काम से कोई मतलब है। बिना मतलब कुछ ना कुछ बयान बीजेपी के नेता देते रहते हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इंडिया गठबंधन से वे लोग काफी डरे हुए हैं। इसलिए लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। 


तेजस्वी ने कहा कि हमलोग लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो बीजेपी वालों का हाथ-पैर फुल रहा है। वही राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पर भी तेजस्वी ने हमला बोला। कहा कि वो तो हर जगह हो ही ना लिये..उनकी समझदारी और बढ़ गयी है। हमलोग तो चाहते है कि वे भी आगे बढ़े लेकिन किस्मत ही उनका साथ नही दे रहा है। 


कुशवाहा का हम लोग तो शुभचिंतक हैं। वही आस्ट्रेलिया नहीं जाने की खबरों पर तेजस्वी ने कहा कि मीडिया वाले अलूल जलूल खबरे चलाते रहते हैं। कोई सूत्र लगाकर चला है। हम तो चाहते हैं कि सूत्र लोग को जरा मेरे सामने ना लाइए। तेजस्वी ने कहा कि आस्ट्रेलिया नहीं जाने वाली बात सही नहीं है..अभी ऐसी बात नहीं है प्रक्रिया में है।