प्रदर्शन कर रहे किसान ने किया सुसाइड, लिखा- शहादत बेकार मत जाए..सिंधु बॉर्डर पर हो अंतिम संस्कार

प्रदर्शन कर रहे किसान ने किया सुसाइड, लिखा- शहादत बेकार मत जाए..सिंधु बॉर्डर पर हो अंतिम संस्कार

DESK: किसान आंदोलन आज 38वें दिन भी जारी है. इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि यह शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए. मृतक किसान यूपी के रामपुर के रहने वाला था. उनका नाम कश्मीर सिंह था. उन्होंने बाथरूम में ही फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर ली. 

सिंधु बॉर्डर पर अंतिम संस्कार की इच्छा

किसान कश्मीर सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा है कि कृषि आंदोलन में उनकी सहादत बेकार मत चाहिए. उनकी अंतिम इच्छा है कि सिंधू बॉर्डर पर उनका अंतिम संस्कार किया जाए. बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार के साथ किसानों की कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन इसका अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. बॉर्डर पर हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

संत बाबा राम सिंह ने भी किया था सुसाइड

किसान आंदोलन के दौरान संत बाबा राम सिंह नानकसर ने भी 16 दिसंबर को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था. वह सिंघड़ा की जगह पर एक गुरुद्वारे के प्रमुख थे. सुसाइड नोट में लिखा था कि किसानों की तकलीफ को महसूस करता हूं जो अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. मैं उनका दुख समझता हूं क्योंकि सरकार उनके साथ न्याय नहीं कर रही. किसानों के समर्थन में कुछ लोगों ने सरकार को अपने पुरस्कार लौटा दिए. मैंने खुद को ही कुर्बान करने का फैसला किया है.