पटना : गड्ढे में डूबने से बच्चे की हुई मौत, मोकामा की घटना

पटना : गड्ढे में डूबने से बच्चे की हुई मौत, मोकामा की घटना

PATNA : जिले के मोकामा इलाके से एक ताजा खबर सामने आ रही है. मोकामा के सिखारीचक में गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. 12 साल के एक बच्चे की मौत उस वक्त हो गई जब वह पानी से भरे एक गड्ढे में जा गिरा.


घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, सिखारी चक के रहने वाले परमानंद पंडित उर्फ मुन्ना के पुत्र करण के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था और इसी क्रम में गड्ढे में जा गिरा. उसके साथ एक और बच्चा भी गड्ढे में गिरा था. दोनों बच्चों को स्थानीय लोगों ने गड्ढे से बाहर निकाला. एक बच्चा सही सलामत है जबकि करण की स्थिति बेहद बिगड़ गई थी. परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


घटना की जानकारी मिलने के बाद मोकामा पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एक मामला भी दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि बरसात के दिनों में अक्सर ऐसी घटनाएं ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलती हैं.