नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई
23-Aug-2023 10:17 AM
Reported By:
NALANDA : बिहार के अन्य जिलों की बात तो अलग है, अब सीएम का गृह जिला भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है। यहां भी बदमाश बेखौफ घूमते हुए नजर आ रही है। ताजा मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर खरजमा गांव से जुड़ा हुआ है, यहां बदमाशों ने भूसा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घात लगाए बदमाशों ने एक भूसा व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी। मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरजम्मा मोड़ के समीप की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पटेल नगर टोला निवासी स्वर्गीय बालेश्वर सिंह के (38) वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के बाद लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। हालांकि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। ब घटना मृतक अजय सिंह के घर से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हुई है।
वहीं, इस घटना को लेकर मृतक अजय सिंह के बेटे शाहिल कुमार ने बताया कि- उसके पिता ड्राइवर के लिए खाना लेकर घर से निकले थे। जहां रास्ते में ही घेरकर बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।फिलहाल परिजन किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी की बात से इनकार कर रहे हैं। वहीं हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल सका है।ड्राइवर ने फोन कर घर वालों को बताया कि जब वह खाना देकर घर लौट रहें थे। तभी अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोलीमार हत्या कर दी गई। घर और आस पड़ोस वाले सूचना मिलने के उपरांत घटनास्थल पर पहुंचे और इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
इधर, इस मामले में छबीलापुर थाना अध्यक्ष अखिलेश झा ने बताया कि गोली मारकर हत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस से पूछताछ कर रही है। सभी पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल किया जा रहा है।