फुलवारी शरीफ गैंगरेप मामला: पटना पुलिस ने खुलासे का किया दावा, आरोपी अरेस्ट

फुलवारी शरीफ गैंगरेप मामला: पटना पुलिस ने खुलासे का किया दावा, आरोपी अरेस्ट

PATNA: पटना के फुलवारी शरीफ में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप मामले का खुलासा कर लेने का पटना पुलिस ने दावा किया है। पुलिस के मुताबिक इस कांड को एक ही शख्स ने अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लेने की बात कही है। पटना पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।


पूरे मामले पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि अभी तक के अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक ही आरोपी है और इसने ही पूरे घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया है और बताया है कि किस तरीके से उसने वारदात को अंजाम दिया था। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा का कहना है कि पूछताछ अभी भी चल रही है। आरोपी ने कई बात बताया है जिसका अनुसंधान किया जा रहा है। पूछताछ के बाद और भी पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।


बता दें कि कि पटना के फुलवारीशरीफ में दो महादलित बच्चियों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम पिछले दिनों अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने मृत समझ दोनों को फुलवारीशरीफ के आईटीबीपी के पास फेंक दिया था। जहां एक की मौत हो गयी थी जबकि दूसरी लड़की बदहवास हालत में मिली थी। मृतक बच्ची की उम्र 8 साल थी जबकि घायल लड़की की उम्र 12 साल बतायी जा रही है। घायल बच्ची पटना एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। 


बीते 8 जनवरी को जलावन लाने के लिए दोनों घर से निकली थी और लापता हो गई थी। 9 जनवरी को जब कुछ लोगों की नजर दोनों बच्चियों पर गई तब इसकी सूचना फुलवारीशरीफ पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में बदहवास बच्ची को पटना एम्स में भर्ती कराया था जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना से गुस्साए लोगों ने वारदात के तीसरे दिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया था और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया था।