PATNA : महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री तट से टकरा कर तबाही मचाने वाले तूफान निसर्ग का असर बिहार में भी दिखाई देगा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से इससा असर दिखाई देगा. बादल छाए रहेंगे और कुछ-कुछ जगहों पर बारिश भी होगी. हालांकि बिहार में इसका असर कमजोर होगा.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पटना सहित बिहार के सभी जिलों में आंधी चलेगी और बारिश भी होने की संभावना है. 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है.
मौसम विभाग पटना के अनुसार निसर्ग दक्षिण-पश्चिम की तरफ से बिहार में प्रवेश करेगा. बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, जहानाबाद और औरंगाबाद में तेज आंधी और बारिश के आसार हैं.