Bihar politics: आंबेडकर वाले बयान को लेकर विधानसभा के पूर्व स्पीकर ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा, कहा-देश की जनता से भी मांगे माफी

Bihar politics: आंबेडकर वाले बयान को लेकर विधानसभा के पूर्व स्पीकर ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा, कहा-देश की जनता से भी मांगे माफी

GAYA: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जो भाषण दिया उसे लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है। इस बयान को लेकर विपक्ष अमित शाह पर लगातार हमलावर है। वही देशभर में अमित शाह का पुतला फूंका जा रहा है। दरअसल अमित शाह ने आंबेडकर के नाम के इस्तेमाल को 'फैशन' बताया था। जिसे विपक्ष संविधान निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाते हुए अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है।  


बिहार के गया जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि संसद में संविधान पर "चर्चा के वक्त गृहमंत्री अमित शाह का वक्तव्य की" जितना तुम अंबेडकर का नाम लेते रहे हो अगर इतना देर भगवान राम का नाम लेते तो स्वर्ग पहुंच जाते। अमित शाह के इस बयान का बिहार में भी विरोध शुरू हो गया है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इसका विरोध किया है। 


उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देशभर में संविधान, डेमोक्रेसी और सेक्युलिज्म पर विश्वास करने वाले जितने लोग हैं वो शाह के इस बयान से आहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आश्चर्य जताया कि वहां पर दलित सांसद भी मौजूद थे वो अमित शाह की बातें सुनते रह गये। दलित एमपी मुस्कुराते नजर आए यह कितनी शर्म की बात है। 


धीरे-धीरे संविधान की शक्ति खत्म की जा रही है। जिसका नाम संविधान में नहीं है वही वीर सावरकर का नाम संसद में जोड़ा जा रहा है। इससे शर्म की बात और क्या होगी। उन्होंने इस बयान पर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने और देश की जनता से माफी मांगने की मांग की है। प्रेस वार्ता के दौरान मखदुमपुर के विधायक सतीश दास भी मौजूद थे।

गया से नितम राज की रिपोर्ट