SUPAUL: बड़ी खबर सुपौल से आ रही है जहां फूड प्वाइजनिंग से बीमार बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही 35 लोगों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इतनी संख्या में एक साथ मरीज के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर का है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को पड़ोस में भोज का आयोजन किया गया था जिसमें सभी शामिल हुए थे। अचानक शनिवार को सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इलाज कराने के दौरान एक 12 साल के बालक संतोष की मौत हो गई। जिसके बाद बीमार अन्य लोगों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज जारी है। मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने फूड प्वाइजनिंग की बात कही है।
बीमार लोगों में कई बच्चे, महिला और पुरुष भी शामिल है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों में विकास कुमार, राजा कुमार, वरुण कुमार, सतीश कुमार, रिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, रानी कुमारी, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार यादव, सूरज नारायण यादव, मांझा देवी, दिलखुश कुमार, उषा कुमारी, रीना देवी, मनखुश कुमार, सिंपी कुमारी, छोटी यादव ,नीतीश कुमार, मनीष कुमार, ज्योति कुमारी, सविता देवी,अंकित कुमार, शुभम कुमार, ललित यादव, देवी कुमारी समेत कई लोग शामिल हैं।