भारी बारिश के चलते उफनाई गंगा, सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, कहा- सरकार है सतर्क

भारी बारिश के चलते उफनाई गंगा, सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, कहा- सरकार है सतर्क


PATNA: भारी बारिश के चलते एक बार फिर से राज्य में बाढ़ के हालात गंभीर हो रहे हैं. गंगा नदी में बाढ़ के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देख सीएम नीतीश कुमार ने पटना के दीघा घाट सहित कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है. 

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से ही बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक बाढ़ की हालत को देख सीएम एक बार फिर प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं.

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दौरान सीएम के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकार भी मौजूद थे. बता दें कि राजधानी पटना के गांधी घाट और एनआईटी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है.