नेपाल में भारी बारिश से कोसी में उफान, पश्चिमी तटबंध के अंदर 10 गांवों में घुसा पानी

1st Bihar Published by: 5 Updated Fri, 12 Jul 2019 11:41:50 AM IST

नेपाल में भारी बारिश से कोसी में उफान, पश्चिमी तटबंध के अंदर 10 गांवों में घुसा पानी

- फ़ोटो

SUPAUL : नेपाल के तराई वाले इलाके में लगातार हो रही बारिश में कोसी के आसपास वाले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है। नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। गुरुवार की शाम वीरपुर बराज से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ। हालात को देखते हुए जल संसाधन विभाग और बाढ़ नियंत्रण कक्ष हाई अलर्ट पर चल रहे हैं। बारिश के कारण बाराह क्षेत्र में भी पानी का दबाव बढ़ा है। यहां 1 लाख 29 हजार पानी का डिस्चार्ज रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि जल संसाधन विभाग के मुताबिक अभी भी बाढ़ को लेकर रेड एरिया में चिन्हित स्थान सुरक्षित हैं। कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण तटबंध के अंदर बसे गांव में पानी फैल गया है। पश्चिमी तटबंध के भीतरी 10 गांवों में बाढ़ का पानी घुसने की खबर है। छतौनी, गोबरगाढ़ा, लौकहा, चांदपीपर, टेढ़ी, धरहरा, डलवा, दुबियाही और लक्ष्मीपुर जैसे गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है।