DESK : एक परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. दिल दहला देने वाली घटना गाजियाबाद के मसूरी थाने के शताब्दीपुरम की है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में ले लिया है. पति और उसके तीन बच्चों के मुंह पर काला टेप चिपका हुआ था, जबकि पत्नी घायल अवस्था में तड़पती हुई मिली. उसे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार यह मामला आत्महत्या का है और पति के लाश के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. पति का नाम प्रदीप है और उसे शराब की लत थी. तीनों बच्चों की उम्र 8, 5 और 3 साल है. आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है.