PATNA : मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से सैकडों बच्चों की मौत पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी टूटी. राज्यसभा में आज प्रधानमंत्री ने कहा कि सात दशकों में ये सरकार की सबसे बड़ी विफलता है कि ऐसी बामारी पर रोक नहीं लग पायी. केंद्र सरकार इस बीमारी पर काबू पाने के लिए तमाम कोशिश कर रही है.मोदी ने कहा कि वे खुद इस मामले पर नजर रख रहे हैं. PM ने कहा कि ये शर्मिन्दगी की बात है कि देश में अभी भी ऐसी बीमारी हो रही है और बच्चे मर रहे हैं.
राज्यसभा में बोले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा के बाद अपना जवाब दे रहे थे. राज्यसभा में कई सांसदों मे चमकी बुखार का मामला उठाया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि वे लगातार राज्य सरकार से संपर्क में हैं. देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भी स्थिति पर लगातार नजर बनाये रखने को कहा गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी बीमारी और बच्चों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार को तमाम कोशिश करनी होगी कि भविष्य में ऐसा न हो. इसके लिए चिकित्सा के तमाम उपाय किये जायेंगे. टीकाकरण, पोषण समेत दूसरे उपाय भी किये जायेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी हरसंभव कोशिश की जानी चाहिये जिससे ऐसी बीमारी मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि देश के किसी दूसरे हिस्से में भी नहीं फैले.
प्रधानमंत्री पर उठ रहे थे सवाल
दरअसल विपक्षी नेता लगातार ये सवाल उठा रहे थे कि प्रधानमंत्री चमकी बुखार को लेकर चुप क्यों हैं. विपक्ष केंद्र सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगा रहा था. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर का दौरा कर चुके हैं. केंद्र सरकार मुजफ्फरपुर में अस्पताल बनाने का भी एलान कर चुकी है. प्रधानमंत्री की आज की घोषणा के बाद अब उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे.