फर्स्ट बिहार की खबर पर सदन के बाहर प्रदर्शन, रात के अंधेरे में समझौता नहीं चलेगा

फर्स्ट बिहार की खबर पर सदन के बाहर प्रदर्शन, रात के अंधेरे में समझौता नहीं चलेगा

PATNA : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. सदन शुरू होने से पहले ही आज भी मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ बदसलूकी मामले ने जोर पकड़ा. डीएम-एसपी द्वारा मंत्री जी को तो रात में ही मना लिया गया लेकिन विपक्ष मानने को तैयार नहीं है. 


सदन के बाहर विपक्षी नेता हंगामा कर रहे हैं. वाम दल, कांग्रेस और राजद नेताओं ने कहा कि रात के अंधेरे में समझौता नहीं चलेगा. विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाया कि घटना दिन के उजाले में तो रात के अंधेरे में माफी क्यों, यह मंत्री जी को भी बताना चाहिए. विपक्ष के नेता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. इतना ही नहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष के नेता वेल तक पहुंच गये और 'मंत्री को न्याय दो' का नारा लगाने लगे. इस दौरान मंत्री जीवेश मिश्रा भी सदन में मौजूद हैं.


वहीं इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रभारी गृहमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम मामले को देख रहे हैं. इन लोगों से बातचीत हुई है. जो दोषी होंगे उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी.


बताते चलें कि गुरूवार को पूरे दिन मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ पटना के डीएम और एसएसपी पर बदसलूकी का मामला छाया रहा. शाम में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने कह दिया था कि कोई बदसलूकी हुई ही नहीं. लेकिन जब रात ढला तो सरकार के चेहरे का पर्दा हटा. 


देर रात पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा मंत्री आवास पहुंच गये. मकसद सिर्फ एक था-जीवेश मिश्रा अपनी बेईज्जती को भूल जायें और सरकार के वफादार कारिंदों को बेदाग बचा लिया जाये. फर्स्ट बिहार की टीम ने गुरूवार की रात ही अपने फेसबुक पेज पर लाइव जाकर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया.