फर्स्ट बिहार की खबर का असर: बार बालाओं के साथ शराब की बोतल लेकर डांस करने वाला शख्स गिरफ्तार, बेटी का तिलक लेकर गये दारोगा पर भी कार्रवाई

फर्स्ट बिहार की खबर का असर: बार बालाओं के साथ शराब की बोतल लेकर डांस करने वाला शख्स गिरफ्तार, बेटी का तिलक लेकर गये दारोगा पर भी कार्रवाई

BEGUSARAI: फर्स्ट बिहार की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। बुधवार को हमने दिखाया था कि कैसे बिहार में शराबबंदी का मजाक उड़ाया जा रहा है। तिलक समारोह में एक शख्स शराब की भरी बोतल के साथ बार बालाओं के साथ डांस करते देखा गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा था। इस मामले में को संज्ञान में लेते हुए बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कार्रवाई की है। 


वायरल वीडियो बिहार पुलिस के दारोगा की बेटी के तिलक का है । जहां बार बालाओं के साथ एक युवक कमर में शराब की बोतल लिए डांस कर रहा था। वीडियो वायरल होते ही एसपी योगेंद्र कुमार ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया और वीडियो की जांच करने का निर्देश तेघरा डीएसपी को दिया। वायरल वीडियो की जांच के बाद दारोगा सुधीर सिंह को तत्काल लाइन क्लोज कर दिया गया है वही शराब की बोतल लेकर डांस करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


दरअसल फुलवरिया थाने में तैनात दारोगा सुधीर सिंह की बेटी की शादी तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी 1 गांव के त्रिपुरारी सिंह के पुत्र कमलनयन से तय हुई थी। शादी से पहले 3 दिसंबर को तिलक लेकर दारोगा लड़का के घर बरौनी 1 गांव में गये थे। जहां तिलक समारोह में बार बालाओं के डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इस दौरान बार बालाओं के साथ डांस करते एक युवक का वीडियो किसी ने बना लिया था और उसे सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया था. युवक डांस के दौरान शराब की बोतल लिए हुए था।


 शराब का गाना भी बज रहा है इस दौरान युवक के कमर में शराब की बोतल भी दिखा रहा था। यह विडियो तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद बेगूसराय एसपी ने कार्रवाई की है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एक विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला था। विडियो की जांच तेघड़ा डीएसपी से कराई गई थी। जांच के बाद फुलवरिया थाना में कार्यरत एएसआई को फुलवरिया थाने से हटा दिया गया और लाइन क्लोज कर दिया गया है। वही शराब की बोतल के साथ डांस करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे जेल भेजा जा रहा है। यह पूरा वीडियो दारोगा के होने वाले समधी के घर का है। इस मामले की जांच जारी है।