चुनाव के बीच BJP नेता की गोली मारकर हत्या, 3 बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Updated Sat, 17 Oct 2020 07:25:14 AM IST

चुनाव के बीच BJP नेता की गोली मारकर हत्या, 3 बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

DESK: उप विधानसभा चुनाव के बीच अपराधियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. तीन बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. यह घटना यूपी के फिरोजाबाद की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नेता की हत्या हुई है उनका नाम डीके गुप्ता था. डीके गुप्ता बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष थे. वह अपने दुकान पर बैठे थे. इस दौरान ही तीन बाइक सवार अपराधी एक बाइक पर आए सामने से गोली मारी और फरार हो गए. आसपास के लोग उनके हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

हो रहा उप चुनाव

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस इलाके में घटना हुई है उस इलाके में टूंडला विधनसभा में उपचुनाव है. ऐसे में राजनीतिक रंजिश को लेकर भी हत्या हो सकती है. इस एंगल से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वही, घटना से नाराज लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया.