पटना के भुवनेश्वर प्लाजा में दिनदहाड़े फायरिंग, हथियार लहराते हुए फरार हो गए अपराधी

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां अपराधियों ने पुलिस की क्राइम कंट्रोल की कवायद को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाया है. 

खबर के मुताबिक मामला पटना के कोतवाली थाना इलाके के बुद्ध मार्ग की है. जहां अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कपड़े के शो रुम पर फायरिंग की है, इसके बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. 

पटना के भीड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग के बाद से कारोबारियों में दहशत का माहौल है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया है.